बदायूं, अक्टूबर 14 -- बदायूं। पिछड़ेपन का दंश झेल रहे जनपद बदायूं के भविष्य को संभालने की कोशिश यूपी सरकार की मुख्यमंत्री अभुदय योजना ने की है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत युवाओं को जेईई, नीट की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग कराई जा रही है। जिसमें स्थानीय युवा भाग ले चुके हैं और फ्री कोचिंग ले रहे हैं। ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए केवल शहर व आसपास के ही नहीं गांव देहात इलाके के युवा भी आईएएस, आईपीएस सहित देश के सर्वेच्च पदों पर जाने के लिए भाग्य आजमाइश कर रहे हैं। जिला समाज कल्याण विभाग के तहत मुख्यमंत्री अभुदय योजना संचालित है। स्थानीय जनपद के लिए विभाग से 100 सीटों का लक्ष्य है। जिसके लिए हर वर्ष आवेदन किये जाते हैं और पात्रता के आधार पर छात्रों का चयन होता है ऐसे ही इस बार स्थानीय जनपद के छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। इस बर 100 स...