बदायूं, जनवरी 30 -- बदायूं। नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में चार माह की गर्भवती महिला की उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही और रुपये लेने के बाद भी उपचार नहीं कराने का आरोप लगाते हुये हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर पति ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दातागंज कोतवाली इलाके के कनकपुर गांव के रहने वाले अजयपाल ने बताया, उसकी पत्नी कुसुम 32 वर्ष चार माह की गर्भवती थी। तबियत खराब होने पर उसे नगर के मंगल बाजार में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जानकारी लेने पर महिला डाक्टर ने कहा कि समय लगेगा और मरीज ठीक हो जाएगा। इसके बाद डाक्टर अस्पताल के ऊपर बने अपने मकान में चली गयीं। रात में अचानक मेरी पत्नी की तबियत खराब होने लगी। जब स...