अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़,संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र के गूलर रोड स्थित एक फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में बदायूं के अधेड़ की मौत हो गई। वह फैक्ट्री में बने कमरे में साथियों संग रह रहा था। सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जिला बदायंू के बिल्सी थाना क्षेत्र के सिमर्रा भोजपुर निवासी मुकेश (42) पुत्र रामसेवक करीब सवा महीने से गूलर रोड स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह अपने दो साथियों के साथ फैक्ट्री में ही बने कमरे में रहता था। पुलिस के अनुसार रविवार की देर रात मुकेश के सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। कुछ ही देर में वह अचेत हो गया। साथी कर्मचारी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर खबर मिलते ही फैक्ट्री मालिक के पिता भी आ गए। उन्ह...