बदायूं, अगस्त 15 -- बदायूं, दातागंज क्षेत्र के बीरमपुर गांव में रात के समय घर में सो रही मां बेटी की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे असल बजे अभी सामने नहीं आई है।पुलिस का मानना है पिछले महीने में मृतिका ने अपनी जमीन बेची थी, जिसको लेकर परिवार में मनमुटाव चल रहा था। सूचना पर पहुंचे एसएसपी ने घटना स्थल का मुआयना कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाये। इस घटना में मृतिका का भतीजा (बहन का लड़का) के हाथ में भी चाकू लगा है। गांव बीरमपुर में रहने वाली शांति देवी 75 वर्ष पत्नी स्व. वीरेंद्र सिंह अपनी 32 वर्षीय बेटी जयंती देवी के साथ गांव से बाहर बनवाये नए मकान में रहती थीं। मकान अभी निर्माणाधीन है। बीती रात घर में मां बेटी दोनों सो रहे थे, इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने सोते उनकी चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। सुबह के समय...