बदायूं, जून 26 -- सिस्टम के लचर रवैया के चलते बदायूं के ठेकेदार सतीश दीक्षित को लंबी लड़ाई के बाद अब तक न्याय नहीं मिला है। संबंधित ठेकेदार ने अब परेशान होकर पत्र भेजकर राष्ट्रपति के नाम शिकायत देकर पूरे परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की गुहार लगते हुये प्रकरण से अवगत कराया। शहर के मोहल्ला नेकपुर निवासी ठेकेदार सतीश दीक्षित राजकीय ठेकेदार हैं। उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर बताया है कि बरेली का एक ठेकेदार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का चहेता है। अधिकारी उसे ठेका देने के लिए बार-बार टेंडर निरस्त कर देते हैं। बरेली के ठेकेदार द्वारा आठ वर्षों में करीब 200 कार्य मनमानी दरों पर लिए जा चुके हैं। संबंधित ठेकेदार की उसने शिकायत की गयी। जिसकी जांच लोकायुक्त ने विभागीय उच्च अधिकारियों की समिति से कराई और जांच में छह अभियंताओं को 17 आरोप में दोषी पाते हु...