बदायूं, जुलाई 26 -- बदायूं, संवाददाता। जिले के जर्जर स्कूलों की बिल्डिंग ध्वस्त करायी जा रही हैं। इसके लिए मूल्यांकन का कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जर्जर बिल्डिंग में बच्चों के बैठने पर पहले ही रोक लगा दी है। बच्चे अन्य सुरक्षित भवनों में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, राजस्थान में जर्जर स्कूल की छत गिरने से सात विद्यार्थियों की मौत हो गई। जिले में परिषदीय स्कूलों की संख्या 2155 हैं, इनमें 152 स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये यहां पढ़ाई पर रोक लगा दी और यहां के बच्चों को नजदीक के दूसरे स्कूल या फिर पंचायत भवन के अलावा अन्य सुरक्षित भवन में शिफ्ट कर दिया। इससे बच्चों के लिए अब कहीं खतरा नहीं है। इधर विभागीय अधिकारियों ने जर्जर बि...