बदायूं, जून 29 -- बिसौली/उघैती(बदायूं), संवाददाता। बदायूं के सिद्धपुर कैथोली गांव के भाजपा बूथ अध्यक्ष का परिवार दबंगों से परेशान है। पहले बिसौली के फतेहपुर की साप्ताहिक बाजार में उसके साथ मारपीट की गई और बाद में उघैती के गदगांव में भी मारपीट की गई। गदगांव में लात-घूंसे और डंडों से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। सिद्धपुर कैथोली गांव के चेतेंद्र कुमार वर्तमान समय में भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। 21 जून को वह गांव में भाजपा का प्रचार प्रसार कर गदगांव में सैलून की दुकान पर बाल कटाने गए हुए थे। तभी उनके साथ उघैती के गदगांव में गांव के ही कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था। दुकान से निकालकर सड़क पर गिराकर लात-घूंसे व डंडों से जमकर पिटाई की थी। मौके पर मौजूद भीड़ इस दौरान तमाशबीन बनी रही। इस मामले में चेतेंद्र कुमार की तहरीर पर पु...