बदायूं, अक्टूबर 22 -- बदायूं के उघैती में दीपावली की रात घर से जुआ खेलने निकले बुजुर्ग का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से मौत होने की बात सामने आई है। रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हो रही है। उघैती के कोठा में सोमवार रात को दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी हो रही थी। परिजनों के बताया कि रात 10 बजे 65 वर्षीय रामप्रकाश घर से जुआ खेलने की बात कहकर निकले थे। मंगलवार सुबह गांव के नजदीक खेत में ग्रामीणों ने उनका शव देखा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतक के कान व मुंह से खून निकल रहा था। मौत की खबर मिलते ही रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर सीओ बिल्सी संजीव कुमार व प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार फोर्स के साथ मौक...