नई दिल्ली, मई 22 -- यूपी के बदायूं में बुधवार रात तेज आंधी के बीच उझानी के कुड़ानरसिंहपुर गांव स्थित मेंथा ऑयल फैक्ट्री में भयावह आग लग गई। फैक्ट्री में आग की लपटें व धुएं का गुबार छा गया। फैक्ट्री के भीतर रखे वायलरों में लगातार हो रहे धमाकों की आवाजों ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस दौरान प्रशासन ने एहतियातन गांव को खाली करा लिया है। 100 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। घबराए ग्रामीण जान बचाने को घर छोड़कर खेतों की ओर भाग गए। आग बुझाने के लिए बदायूं के अलावा बरेली से फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को बुलाया गया है। दमकल की कई गाड़ियां घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सकीं। घटना के दूसरे दिन गुरुवार की दोपहर तक आग धधकती रही। बदायूं-मेरठ- दिल्ली हाईवे को भी बंद करा दिया गया है। भीषण आग को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के अधिक...