रामपुर, सितम्बर 24 -- रामपुर। सपा नेता आजम खां सीतापुर जेल से रिहाई के बाद जिस गाड़ी से रामपुर आए, वह गाड़ी बदायूं के नंबर की थी। यूपी 24 नंबर की यह गाड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा इसीलिए अधिक है कि उनके काफिले में अधिकतर गाड़ियां रामपुर के नंबरों की थीं। आजम के बड़े बेटे अदीब जिस गाड़ी से आगे-आगे चल रहे थे, वह यूपी 22 रामपुर के नंबर की थी। उसके पीछे आजम खां बदायूं के नंबर की इनोवा क्रिस्टा गाड़ी से चल रहे थे। आजम खां और अब्दुल्ला इस गाड़ी में बैठकर रामपुर आए थे। आजम चालक के बराबर वाली सीट में बैठे थे। पीछे वाली सीट में उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम बैठे हुए थे। यह कार बदायूं के उझानी के मोहल्ला नारायणगंज निवासी एक युवक की बताई जा रही है। गौरतलब है कि जब आजम खां नगर विकास राज्यमंत्री थे, तब उनके बदायूं में एक विधायक से काफी करीबी संब...