संभल, अगस्त 3 -- चन्दौसी में बुआ के साथ कपड़े खरीदने पहुंची बदायूं जिले की किशोरी को गांव के दो युवक बहला-फुसलाकर ले गए। किशोरी के चाचा ने तीन सगे भाइयों समेत पांच के खिलाफ कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर के एक गांव निवासी किशोरी चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बुआ के घर आई हुई थी। किशोरी 23 जून को अपनी बुआ के साथ कपड़े खरीदने गई थी। आरोप है कि तभी किशोरी को उसी के गांव का युवक बहला फुसलाकर ले गया। आरोपी युवक पहले भी किशोरी को बहला फुसलाकर ले जा चुका है। पीड़ित ने आरोपियों के घर शिकायत की तो आरोपी के परिजनों ने धमकाया। पीड़िता के चाचा ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर विकास और भूरा समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ...