बदायूं, फरवरी 23 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर पुलिस चौकी में हिरासत में लिए गए युवक जगवीर यादव 45 वर्ष की चूहे मार दवा (जहर) खाने से मौत हो गई। पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए परिजनों ने चौकी पर जमकर हंगामा किया और चौकी इंचार्ज व सिपाही अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बीच आरोपी सिपाही चौकी छोड़कर भाग निकवा। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी पहुंचे और परिजनों को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आसफपुर गांव निवासी जगवीर का मोहल्ले के कुछ लोगों से विवाद हो गया था। उनकी पत्नी सुशीला जब शिकायत करने गई तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने हस्ताक्षेप किया, लेकिन गांव वालों ने आपसी समझौता करने की बात कही। इसके बावजूद पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही अभिषेक ने...