बदायूं, सितम्बर 8 -- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा साध्वी देवादिती दीदी द्वारा बदायूं के सभी योग साधकों को तीन दिन तक योगा अभ्यास कराया। जिसमें शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और सभी नागरिक उपस्थित रहे। शहर के आडियोटोरियम में पिछले दो दिन से चल रहा योग शिविर तीसरे दिन समापन हो गया। इस दौरान साधवी देवादिती ने कहा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार द्वारा ये कार्यक्रम पूरे उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है। स्वामी रामदेव के आवाहन पर हम प्रत्येक जनपद में योग शिक्षक तैयार कर योग कक्षा संचालित करायेंगे साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को आयुर्वेद से जोड़कर निरोगी भी करेंगे। कार्यक्रम में गिरधारी सिंह राठौर, मदनलाल, आवेश प्रताप, उपदेश सिंह, षट्वदन शंखधार, भगवान स्वरूप गुप्ता, नीलम, शकुंतला, दीक्षा, कमलेश, अनीता, स्नेहलता, चंद्रवती, राजीव, शोभा, डां. आरपी सिंह, मुन्ना ल...