बदायूं, दिसम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। एक दिवसीय दौरा पर बदायूं पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस विभाग की शिकायत प्राप्त हो उसकी जांच दूसरे विभाग व अधिकारी से जांच कराएं। संपूर्ण समाधान व थाना समाधान दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों का गंभीरतापूर्वक हल हो। बोले, ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका निस्तारण नहीं किया जा सकता हो। बोले, पार्टी का कार्यकर्ता व पदाधिकारी हो सभी का सम्मान और सुनवाई हो। अधिकारी अनसुनी न करें, क्योंकि पार्टी का हर कार्यकर्ता व पदाधिकारी डिप्टी सीएम है। बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कलक्ट्रेट के अटल सभागार में जिले के अफसरों व जनप्रतिनिधियों संग विकास व कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस दौरान डीएम अवनीश कुमार राय व एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने उपमुख्यमंत्री को राम दरबार स्मृति चिह्न के रूप...