बदायूं, नवम्बर 5 -- कुंवरगांव। नगर में बदायूं-आंवला रोड पर अतिक्रमण की वजह से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर सड़क किनारे बजरफुट और रेता आदि जमा रहता है। इस वजह से वाहन सवारों को इधर से गुजरने में दिक्कत होती है और हादसे का डर बना रहता है। कस्बा में काफी समय से नगर के बदायूं-आंवला रोड पर यह समस्या बनी हुई है मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अतिक्रमणकारी अपनी दुकानों के बाहर रोड किनारे बजरफुट, बजरी और रेता आदि ट्रकों से जमा करवा देते हैं और दिक्कत इधर से गुजरने वाले आम नागरिकों को उठानी पड़ती है। कई बार इस प्रकार के अतिक्रमण की वजह से रोड पर हादसे भी हो चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं और अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद है। लोगों का कहना कि प्रशासन को अभियान चलाकर नगर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त...