बदायूं, जुलाई 27 -- खरीफ की सीजन में उर्वरक के रिटेलरों के बाद अब होल सेलरों पर कृषि विभाग की कार्रवाई शुरू हो गयी है। जिला कृषि अधिकारी ने शनिवार को सदर, बिसौली एवं दहगवां में होल सेलरों के यहां छापेमारी की। इससे होल सेलरों में हड़कंप मचा है। डीएम अवनीश कुमार राय के निर्देश के क्रम में खरीफ की सीजन में किसानों को उच्च गुणवत्ता एवं निर्धारित दरों पर उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए डीडी कृषि मनोज कुमार एवं जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत द्वारा छापेमारी का सिलसिला जारी है। शनिवार के लिए जिला कृषि अधिकारी ने शहर एवं बिसौली, दहगवां में होल सेलरों के यहां छापेमारी की। यहां से जिला कृषि अधिकारी ने गैर अनुदानित उर्वरकों के नौ सैंपल लिये। गैर अनुदानित उर्वरकों को माइक्रोन्यूटेंट, जिंक आदि शामिल है। जिला कृषि अधिकारी मनोज रावत ने बताया कि होल सेलरों के यह...