लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बदायूं, बरेली, बिजनौर और शाहजहांपुर के कई प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास पर 6 करोड़ 46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि परियोजनाओं के माध्यम से बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर और बिजनौर में अल्पज्ञात व धार्मिक महत्व के स्थलों का विकास किया जाएगा। इनमें प्राचीन मंदिर, जैन मंदिर, किले आदि के विकास शामिल हैं। बदायूं में उसावा रोड स्थित बोधिसत्व अंबेडकर बुद्ध विहार, बरेली में आंवला स्थित अहिक्षेत्र पार्श्वनाथ अतिशय तीर्थ क्षेत्र दिगंबर जैन मंदिर व रामनगर किला, बरेली के भोजीपुरा स्थित सेमीखेड़ा दाऊजी प्राचीन शिव मंदिर, शाहजहांपुर में पुवायां स्थित 52 दरवाजा ठाकुर जी मंदिर, पहाड़पुर गांव स्थित शिव संकट मोचन धाम मंदिर, बिजनौर में देवस्थान अडिमल वाले देवता परिसर, मां रुक्मणी गलखा माता मं...