बागेश्वर, अक्टूबर 13 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिले में बदहाल 108 एंबुलेंस सेवा के खिलाफ एनएसयूआई मुखर हो गया है। संगठन से जुड़े छात्रों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। डीजी हेल्थ को ज्ञापन भेजकर जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग की है। जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। संगठन से जुड़े छात्र सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि जिले में लंबे समय से 108 एंबुलेंस सेवा बदहाल हो गई है। लोगों को समय पर सेवा नहीं मिल रही है। जिसको मिल भी रही है वह रास्ते में खराब होकर खड़ी हो रही है। जीवन दायिनी कही जाने वाली यह सेवा मजाक बनकर रह गई है। कई मरीज रास्ते ही दम तोड़ चुके हैं। रविवार को भी लीती गांव के एक चालक को हादसे के बाद सेवा नहीं मिल पाई। जिस कारण डिगर सिंह की मौत हो गई। कई गर्भवती महिलाओं को...