घाटशिला, दिसम्बर 5 -- गालूडीह, संवाददाता। घाटशिला प्रखंड की बड़ाखुर्शी पंचायत की मुख्य सड़क जो कई गांवों की लाइफ लाइन मानी जाती है। लेकिन, अब यह बदहाल हो चुकी है। यह सड़क लगभग आठ किलोमीटर तक जाती है, जिसमें कुछ स्थानों पर सड़क चलने लायक है, बाकी के स्थानों पर सड़क पूरी तरह जर्जर अवस्था में है। इस सड़क से ही रोजाना गांव के लगभग 2 हजार लोगों का आना जाना होता है। सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए भी अब तक ना तो कोई जनप्रतिनिधि पहल कर रहे हैं ना ही कोई अधिकारी। इधर, सड़क की दुर्दशा को लेकर गांव के लोगों में जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर सहित गड्ढे बन गए हैं। यह सड़क बड़ाखुर्शी गांव की मुख्य सड़क है, जो कई गांवों को जोड़ती है। इस सड़क से ही बड...