भभुआ, दिसम्बर 2 -- बरसात में पानी जमा रहने से गड्ढों की गहराई का नहीं चल पाता है पता राशन लेकर आने-जानेवाले चालकों में बनी रहती है हादसे की आशंका (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। बीआरसी भवन व एसएफसी गोदाम जानेवाला पथ गड्ढों में तब्दील हो गया है। यह पथ न सिर्फ प्रखंड कार्यालय बल्कि एसएफसी गोदाम को भी जोड़ता है। इसी पथ से सरकारी अनाज लेने के लिए वाहन गोदाम तक आते-जाते हैं। लेकिन, सड़क में उभर आए गड्डों के कारण इन वाहनों पर अनाज लोड कर लौटते वक्त चालक हमेशा वाहन के पार्ट-पूर्जों के टूट जाने की आशंका से घिरे रहते हैं। इसलिए उन्हें बहुत धीरे-धीरे इस पथ से वाहन ले जाना पड़ता है। वाहन चालक कमलेश बिंद ने बताया कि बरसात के दिनों में ज्यादा परेशानी होती है। अगर गड्ढों में पानी भरा रहता है तो यह अंदाज लगाना मुश्किल हो जाता है कि उसमें कितना गहरा है। उ...