भभुआ, अगस्त 1 -- एक दशक पहले सांसद मद से कराया गया था पथ निर्माण, दुबारा नहीं बना उबड़-खाबड़ सड़क से आने-जाने में वृद्ध, दिव्यांग व ठेलावालों को दिक्कत (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भगवानपुर गांव के पुराने बाजार की सड़क बदहाल हो गई है। इस पथ का निर्माण एक दशक पहले सांसद मद से हुआ था। लेकिन, अब यह पीसीसी सड़क उखड़ने लगी है। जगह-जगह गड्ढे बनने लगे हैं। सड़क की सूरत उबर-खाबड़ हो गई है। ऐसी सड़क से आने-जाने में सबसे ज्यादा दिक्कत वृद्ध, दिव्यांग, महिला, बच्चों को हो रही है। इस खराब सड़क से ठेला पर कुछ भी लाने या ले जाने में दिक्कत हो रही है। ई रिक्शावाले भी कोई समान लेकर इस पथ से आने में हिचकिचाते हैं। बुजुर्ग झेंगुरी साह, अकलू साह और अगनू प्रजापति ने बताया कि सड़क खराब होने से उन जैसे उम्रदराज लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो...