बाराबंकी, अगस्त 25 -- मसौली (बाराबंकी)। पम्प नहर की पुरानी पाइप लाइन जर्जर होने के साथ ही नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसके चलते कुछ किसान निजी संसाधनों के सहारे तो कुछ किसानों खेतों में ज्यादा समय हो गया है कि खेतों में पानी पहुंचा है। यह हाल बिरौली के पम्प नहर कैनाल है। गर्मी के सीजन में रामनगर ब्लॉक के बिरौली गांव में पम्प नहर की स्थापना वर्ष 1968 में हुई थी। जिसका पम्म, बिल्डिंग, नालियां और पाइपलाइन जर्जर हालत से गुजर रही थी। एक वर्ष पूर्व नये भवन में नये पम्प से सिंचाई का कार्य शुरू हुआ। लेकिन थोड़ा सा हिस्सा पाइपलाइन का बदलकर इतिश्री कर दिया गया। जिस कारण पुरानी पाइप लाइन होने के कारण जगह जगह लीकेज से पूरा पानी खेतों में नहीं पहुंच पाता है। इसके अलावा नाली की बात की जाये तो बिरौली...