गुड़गांव, सितम्बर 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-102 की बाहरी सड़क के बदहाल होने के कारण तीन रिहायशी सोसाइटियों के करीब ढाई हजार परिवार परेशान हैं। सारा दिन इस सड़क पर धूल उड़ती रहती है। आरोप है कि इस सिलसिले में जीएमडीए और नगर निगम में शिकायत देने के बावजूद इस मुख्य सड़क की सुध नहीं ली जा रही है। इस मुख्य सड़क पर सेक्टर-102 स्थित गुड़गांव ग्रींस, सनसिटी एवेन्यू और हैरीटेज मैक्स सोसाइटी हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गुरुग्राम-झज्जर मार्ग का एक हिस्सा बंद है। इसके चलते इन सोसाइटियों के सामने से निकल रही मुख्य सड़क पर यातायात दबाव रहता है। सड़क पर बने कुछ गड्ढों को मिट्टी और रोहड़ी डालकर भर दिया है, लेकिन अधिकांश हिस्सा बदतर हालत में है। रोजाना करीब 80 हजार से अधिक वाहन इस सड़क से निकलकर...