गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। बदहाल सड़कों से सेक्टर-37सी के पांच हजार परिवार परेशान हैं। पिछले तीन साल से इस सेक्टर में विकसित रिहायशी सोसाइटियों के निवासियों की तरफ से एचएसवीपी, नगर निगम और जीएमडीए में पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन कोई राहत नहीं मिली है। अब जिला उपायुक्त को जनसंवाद में शिकायत देकर सड़कों के निर्माण का आग्रह किया है। इस सेक्टर में तक्षिला हाइट्स सोसाइटी में 710 परिवार, इम्पीरिया एसफिरा में 918 परिवार, क्रोना ऑप्टस में 714 परिवार, अपैक्स आवर होम्स में 1375 परिवार, आईएलडी ग्रींस एवं आईएलडी ग्रांड में 1100 परिवार रहते हैं। इसके अलावा एचएसवीपी के 1138 प्लॉट हैं, जिसमें सैकड़ों परिवारों ने रहना शुरू कर दिया है। सेक्टर में दो निजी स्कूल हैं, जिसमें करीब एक हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। सेक्टर की बदहा...