मऊ, जुलाई 13 -- मऊ। नगर पालिका क्षेत्र के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने बसी आंनद विहार कॉलोनी की स्थिति सुविधाओं के अभाव में अत्यंत खराब है। यहां कदम-कदम पर दुश्वारियां पसरी हुई हैं। मूलभूत सुविधाओं तक के लिए लोग तरस रहे हैं। टूटी सड़कें, खराब नालियां और कचरे का अंबार कॉलोनी की पहचान बन गई हैं। मूलभूत समस्याएं वर्षों से जस की तस बनी हुई है, जिससे लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, कॉलोनी में साफ-सफाई नहीं होने से कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिससे मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, बारिश के दिनों में जलजमाव से ग्रामीणों को कीचड़युक्त सड़कों से आवागमन करना विवशता बन जाती है। मऊ नगर पालिका क्षेत्र के आनंद विहार कॉलोनी की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि वर्तमान में पहचान टूटी सड़क...