चित्रकूट, नवम्बर 13 -- जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में गुरुवार को लामबंद लोगों ने मुख्यालय से कलेक्ट्रेट तक जुलूस के साथ प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। मांग किया कि बेंटिलेटर पर चल रही स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि गरीबों को बेहतर इलाज मिल सके। गुरूवार को कारोबारी विनोद केशरवानी की अगवाई में शहीद पार्क से लामबंद लोगों ने जुलूस निकाला। नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर धरना दिया। जिला प्रशासन के खिलाफ सभी ने नारेबाजी कर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर आक्रोश जताया। ज्ञापन में अवगत कराया कि सर्वाधिक पिछडे व निर्धन जिला होने केे बाद भी यहां स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति गंभीर बनी है। गरीबों को मजबूरी में अ...