अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के गृह जनपद में अधिकारियों द्वारा बेशक स्मार्ट क्लासेज से लेकर मॉडल स्कूल बनाए जाने के दावे किए जाते हो लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसो दूर है। जिस अतरौली विधानसभा क्षेत्र से शिक्षा राज्यमंत्री आते हैं, उसके नजदीक के ही ब्लॉकों में स्थित प्राथमिक विद्यालय बदहाल स्थिति में है। हाल यह है कि बालक-बालिका शौचालय टूटे पड़े हैं, पीने को भी पानी उपलब्ध नहीं है। मंगलवार को हिन्दुस्तान ने छर्रा क्षेत्र की ग्राम पंचायत परौरा व पिपलोई प्राथमिक विद्यालय की पड़ताल की तो यह तस्वीर सामने आई। प्रदेश में अलीगढ़ जनपद शिक्षा के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है। वर्तमान में शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह का तो यह गृह जनपद है ही, उसके साथ पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह द्वारा विशेष...