भभुआ, दिसम्बर 2 -- भगवानपुर के जैतपुर कला पुल से मातर तक खराब हो चुकी है सड़क रामपुर व भगवानपुर प्रखंड के कई गांवों के ग्रामीण आते हैं इस पथ से (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के जैतपुर कला पुल से सरेयां तक सोन उच्चस्तरीय नहर पथ टूट कर जर्जर हो गया है। इस कारण इस पथ से वाहनों का परिचालन करने और राहगीरों को पैदल आने-जाने में परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि इस नहर पथ से होकर भगवानपुर प्रखंड के सिंघी, सूढ़, सरैयां के अलावा रामपुर प्रखंड के सोनबरसा, बिछिया, खजूरा, मझियांव सहित कई गांव के लोगों का प्रतिदिन आना-जाना रहता है। लेकिन, सड़क के टूटकर गड्ढों में तब्दील होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूंढ़ गांव के रमेश उपाध्याय और सरैयां के सुदर्शन बिंद ने बताया कि सोन नहर की सड़क खराब होने से दुल्लहपुर-कम्हारी सड़क से ह...