गढ़वा, मार्च 6 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों की स्थिति बदहाल है। नियमित सफाई नहीं होने के कारण दुर्गंध से लोगों को आसपास रहना मुश्किल हो जाता है। शौचालय के टंकी का पानी बाहर रिसकर आने से दुकानदारों, ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के मेन बाजार स्थित सामुदायिक शौचालय का टंकी का पानी भरकर बगल में स्थित होटल पीपल पेड़ के नीचे से रोड तक आता है। आलम यह रहता है कि दुर्गंध के कारण लोगों को नाक पर कपड़ा रखकर आना जाना पड़ता है। लोग बाथरूम जाने से भी परहेज करते हैं। साफ- सफाई नहीं रहने के कारण उसमें दुर्गंध आते रहता है। नगर पंचायत से लोगों के द्वारा सभी सामुदायिक शौचालय की साफ -सफाई कर उसे दुरुस्त करने की मांग की है। बाजार में खास कर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़त...