बगहा, जून 24 -- नगर निगम के वार्ड 31 स्थित आईटीआई मोहल्ले में नियमित रूप से कूड़े-कचरे का उठाव नहीं होता है। डस्टबिन नहीं होने के कारण मोहल्ले के लोग कूड़े कचरे को सड़क पर जमा कर रहे हैं। कूड़े कचरे के ढेर में से गायें पॉलिथीन तक खा जा रही हैं। ये कचरे को फैला देते हैं। बदबू से लोगों का जीना दूभर हो गया है। नियमित रूप से साफ सफाई भी नहीं होती है। नालियों की स्थिति काफी बदतर है। नालियों में झाड़ी उग चुका है। इससे पानी का बहाव नहीं हो पाता है। इसमें जहरीले सांप से लेकर कई तरह के कीड़े रेंगेते हैं। अरुण कुमार सिंह, पुननु पांडे, विनय कुमार पांडे, मनोज कुमार ने बताया आईटीआई मोहल्ले से होकर गुजरने वाली माइनर कूड़े कचरे से भर गया है। इससे बदबू आती है। बदबू के कारण मोहल्ले के लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी होती है। नव अधिग्रहित क्षेत्र ह...