मधुबनी, दिसम्बर 7 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र का श्रीवास्तव मोहल्ला आज प्रशासनिक उदासीनता का जीवंत उदाहरण बन चुका है। वर्षों से यह क्षेत्र जलजमाव, जर्जर नाला व्यवस्था, पेयजल संकट, स्वच्छता की कमी और स्ट्रीट लाइटों के अभाव जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। नगर निगम द्वारा किए जाने वाले विकास के दावों की वास्तविकता यहां आकर ध्वस्त हो जाती है। हल्की बारिश में भी 'तालाब' बन जाता है मोहल्ला: बरसात शुरू होते ही श्रीवास्तव मोहल्ला पूरी तरह जलमग्न हो जाता है। मामूली बारिश में भी सड़कों और गलियों में घुटने भर पानी भर जाता है। खराब जलनिकासी व्यवस्था और वर्षों से नालों की सफाई न होने के कारण उनमें मिट्टी, कचरा और गाद जमकर ठोस रूप ले चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदबूदार, ठहरा हुआ पानी मोहल्ले में चलना-फिरना दूभर कर देता है। रोज इ...