दरभंगा, जून 4 -- शहर के बेलवागंज मोहल्ले में बदहाली का आलम है। लोग गंदगी, अतिक्रमण, पेयजल किल्लत व अधूरे निर्माण की असुविधाओं से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि मॉनिटरिंग के अभाव में बुनियादी सुविधाएं बेपटरी हैं। डस्टबिन नहीं रहने से लोग सड़क पर कचरा डंप करते हैं। उसे उठाकर सफाई कर्मी बेलावागंज प्राथमिक विद्यालय से सटे सड़क किनारे के खाली भूखंड पर डंप कर देते हैं। लोग बताते हैं कि अगल-बगल के कई मोहल्लों का कचरा भी बेलवागंज में डंप होता है। इस वजह से वातावरण बदबूदार बना है। लोग घरों के आगे बने नाले के टूटे स्लैब दिखाते हैं। बताते हैं कि गाहे-बगाहे बड़े-बच्चे सब टूटे ढक्कन से चोटिल हो रहे हैं। मोहल्ले के सुमित कुमार, राजाबाबू, गौरीशंकर साह आदि का कहना है कि महीनों से नाला व सड़क निर्माण कार्य अधूरा है। वे इसके लिए निगम प्रशासन को जिम्मेदार करार...