महाराजगंज, सितम्बर 13 -- धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। धानी के ग्राम सभा बेलसड़ में टूटी सड़क पर कई महीनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने सड़क पर जुटकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला पंचायत सदस्य राहुल शर्मा की अगुवाई में सड़क पर लगे पानी में बैठकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना रहा कि इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वृहद आंदोलन होगा। लोग नायब तहसीलदार के आश्वासन पर जाकर माने। ग्रामीण संजय चौहान, अजय कुमार, सूरज यादव, रवि, रामकिशुन, विजय, सूरज आदि का कहना था कि सड़क के दोनों तरफ नाली नहीं बनने से बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है। अससे सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील होती जा रही है। कई दिनों तक पानी जमा रहने के कारण राहगीर, स्कूल जाने वाले बच्चे आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। ग्रामीण...