गढ़वा, अगस्त 25 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कांडी पंचायत अंतर्गत ढबरिया गांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को धरना दिया। प्रखंड के उत्तरी भाग के जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली ग्रिड समीप कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क पर धरना देकर ढबरिया गांव के सड़क निर्माण की मांग की। कांडी ग्रिड से होकर ढबरिया गांव जाने वाली लगभग दो किमी कच्ची सड़क वर्षा के कारण जल जमाव व कीचड़ में तब्दील हो गयी है। उक्त कारण उस सड़क से होकर छोटी-बड़ी वाहनों का आना-जाना तो दूर राहगीरों व ग्रामीणों को पैदल आने जाने में भी परेशानी हो रही है। सड़क पर ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठी जिला परिषद सदस्य सुषमा कुमारी ने बताया कि आजादी के 79 वर्ष बाद भी उक्त गांव के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए क...