चाईबासा, सितम्बर 6 -- चाईबासा। मंझारी प्रखंड की मेरोमहोनर पंचायत के पताहातु गांव की खराब सड़क के निर्माण नहीं होने के मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीण ने जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल के नेतृत्व में सड़क पर धान रोपकर विरोध दर्ज किया। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व कुंकल का पैर टूट गया था, लेकिन खराब सड़क के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंची और कुंकल को खटिया से आधा किलोमीटर ढोकर एंबुलेंस तक ले जाना पड़ा। माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि पताहातु गांव झारखंड में ही और आजादी के 79 सालों में भी गांव की सड़के पक्की नहीं हो पाईं, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गांव की सड़कें मात्र 10 दिनों में पक्की हो जाती है। बुनुमलता गांव के डोगोर चौक से पताहातु होते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेमकापदा तक के सड़क निर्माण की मांगों को लेकर विगत साल लिखित रूप...