हरिद्वार, सितम्बर 7 -- सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर ग्राम पंचायत सराय के झंडा चौक पर ग्रामीणों ने धरना दिया। अवनीश कुमार ने एक दिन के लिए भूख हड़ताल बैठे। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से उनकी गांव की मुख्य सड़क पर गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं। जिससे आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। गड्ढों में भरे पानी से दुर्गंध आ रही है। जिससे बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। अवनीश ने कहा कि अभी तक जल संस्थान ने भी गांव में पानी के कनेक्शन नहीं दिए गए। आरोप लगाया कि जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग, पंचायत राज विभाग, ग्राम प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। यहां तक कि उन्होंने सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए मजबूरन उन्हें भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। ग्रामीणों न...