महाराजगंज, अगस्त 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल के स्वतंत्रता सेनानी नगर का मुख्य मार्ग जर्जर हो गया है। जगह-जगह गड्ढों और कीचड़ से सीएचसी परतावल जाने वाले मरीजों व कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले स्कूली बच्चो को आवागमन में हर रोज कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज नगरवासियों ने पानी भरे सड़क पर खड़े होकर विरोध जताया। उनका कहना है कि वार्ड की समस्या पर कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है। नगरवासियों का कहना है कि यह मार्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कम्पोजिट विद्यालय, बीआरसी कार्यालय, कस्तूरबा विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र आने जाने का मुख्य मार्ग है। बरसात होने की वजह से सड़क तालाब का रूप ले लिया है। वार्डवासी महबूब अंसारी ने बताया कि सीएचसी तक जाने का यही मुख्य मार्ग है, लेकिन नगर पंचायत की लापरवाही से यह कीचड़ मे...