कुशीनगर, जून 20 -- बेलवा कारखाना, कुशीनगर, हिन्दुस्तान संवाद। फाजिलनगर विकास खंड के जौरा बाजार से मुगलही जाने वाली सड़क टूट कर पूरी तरह बदहाल हो गई है। सड़क पर गिट्टियां उखड़ कर गायब हो गई हैं। वर्षों से बदहाल सड़क पर लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। गड्ढे में तब्दील हुई सड़क से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार को नंदलाल विद्रोही के नेतृत्व में सड़क पर जोरदार प्रदर्शन कर सड़क निर्माण कराने की मांग की है। गांव के लोगों का कहना है कि आए दिन राहगीर सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग की उदासीनता की वजह से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल विद्रोही ने जौरा मुगलही में बीच सड़क पर प्रदर्शन करने के दौरान कहा कि शीघ्र सड़क निर्माण कराया जाये। बरसात का समय आ रहा है। स्कूली बच्चों का स्कूल आने जाने के लिए यह मुख्य मा...