गिरडीह, जून 23 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। देश आजाद हुए 78 वर्ष बीत गए हैं, लेकिन बेंगाबाद के लुप्पी पंचायत के धोबनी आदिवासी बहुल इलाके में यातायात की मुकम्मल व्यवस्था नहीं हो पाई है। वर्षों से यहां के लोग कच्ची सड़क पर चलने को विवश हैं। खासकर बरसात के मौसम में इस सड़क की बदहाली देखते ही बनती है। बरसात के मौसम में धोबनी से लोधरा और लुप्पी पंचायत के अलावा प्रखंड मुख्यालय तक आने-जाने में ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोधरा गांव के रहनेवाले सह समाजसेवी अजीत कुमार ने कहा कि लुप्पी पंचायत के धोबनी गांव आदिवासी बहुल है। वर्षों से यहां के लोग पक्की सड़क के लिए तरस गए हैं। कहा कि देश की आजादी के बाद क्षेत्रीय विकास के दृष्टिकोण से अलग झारखंड राज्य का गठन हुआ। राज्य में सरकारें बदलती रही लेकिन गांव की सड़कों की सूरत नहीं बदली। यहां तक स्...