सिमडेगा, सितम्बर 6 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लमडेगा पंचायत का लतापानी, डांडपानी, बिंझियापानी और सेमरिया गांव में आज भी बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है। लगभग हज़ारों की आबादी वाले इन दर्जनों गांवों के आजादी के 79 सालों बाद भी चलने लायक ठीक ठाक सड़क नहीं है। इससे लोगों को अवागमण में भारी परेशानी हो रही है। कृष्णा बड़ाईक सहित कई ग्रामीणों ने मानें तो सड़क के आभाव में गांव का विकास रुका हुआ है।सड़क नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों में आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है। लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाय है तो उसे अस्पताल ले जाना और भी मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण बीमार व्यक्ति या गर्भवती महिला को खटिया पर लादकर सड़क तक ले जाते हैं। गांव में बिजली जैसी मुलभुत सुविधा भी अब तक नहीं पहुंच पाई है। ग्राम...