गुड़गांव, अगस्त 8 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की तरफ से गुरुग्राम और फरीदाबाद में संचालित 200 सिटी बस में से रोजाना 45 सिटी बस बीच रास्ते में दम तोड़ रही हैं। इसका एक बड़ा कारण बदहाल सड़कों को बताया जा रहा है। इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जीएमसीबीएल की तरफ से गुरुग्राम में 150 सिटी बस, जबकि फरीदाबाद में 50 सिटी बस का संचालन किया जा रहा है। गुरुग्राम में रोजाना औसतन 28 सिटी बस चलते-चलते बंद पड़ रही हैं तो फरीदाबाद में औसतम 17 सिटी बस बीच रास्ते में दम तोड़ रही हैं। इसका कारण सिटी बसों के पुराना होने के साथ-साथ बदहाल सड़क हैं। मौजूदा समय में 80 प्रतिशत सड़कों की हालत बदहाल अवस्था में है। इनमें उमंग भारद्वाज चौक से हीरो होंडा चौक, गुरुग्राम-पटौदी रोड, बसई रोड, सेक्टर-नौ-नौए की मु...