नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- जानीमानी आईटी कंपनी ब्लैकबक ने बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड पर बेलंदूर स्थित अपने मौजूदा कार्यालय को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी ने जाम और बदहाल सड़कों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है। कंपनी के इस ऐलान के बाद बेंगलुरु के उद्योग जगत ने कर्नाटक सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। मालूम हो कि शहर के आईटी कॉरिडोर में से एक आउटर रिंग रोड पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। इस घटनाक्रम को लेकर इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पई ने शासन की विफलता करार दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, आईटी मंत्री प्रियांक खरगे और ग्रेटर बेंगलुरु प्राधिकरण से मामले में हस्तक्षेप की मांग की। एक पोस्ट में कहा कि उपमुख्यमंत्री शिवकुमार कृपया देखें, कंपनियां बाहर जा रही हैं। बायोकॉन की अध्यक्ष किरण मजूमदार-...