गोंडा, नवम्बर 10 -- रुपईडीह। ब्लॉक क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक सड़क टूट कर गड्ढों में तब्दील हो गई। इससे लोगों को इन सड़कों पर आवागमन में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। सर्वाधिक समस्या व्यापारियों व विद्यालय जाने वाले बच्चों को होती है। क्षेत्र के हजारों लोगों टूटी सड़कों पर चलने को विवश हैं। जिला पंचायत सदस्य मनोज शुक्ला ने इन सड़कों के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों से लेकर जनपद के उच्चाधिकारियों से को पत्र लिखा है। विकासखंड क्षेत्र में गोंडा-बहराइच हाईवे पर स्थित मंगलनगर से वीरपुर भोज, कौड़िया हरखापुर से पूरे पाठक होते हुए मंगलनगर, आर्यनगर-करनैलगंज मार्ग से जगदीशपुर होते हुए ककरहा जेठपुरवा तक, कौड़िया-आर्यनगर मार्ग से हरखापुर, पोखरा कौड़िया, शुक्ला कौड़िया, उसरैना हरिलाल पुरवा से पूरे नारी, इमलिया छीटू से सरयू नहर पर बिछु...