श्रावस्ती, अप्रैल 27 -- समस्या -कई सड़कों के ऊपर की डामर उखड़ चुकी है -गड्ढामुक्त अभियान में भी जिम्मेदारों ने नहीं ली सुधि श्रावस्ती, संवाददाता। मरम्मत के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं। जगह जगह गड्ढे व उखड़ी डामर से लोगों को सफर करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। थोड़ी सी चूक पर राहगीर दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं। सिरसिया विकास के गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली आधा दर्जन सड़कें जिम्मेदारों की उपेक्षा का दंश झेल रही हैं। सड़कों की बदहाली का आलम यह है कि लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। इसमें सबसे बड़ी समस्या सिरसिया से पड़वलिया मार्ग की बदहाल सड़क पर है। यह सड़क एक दशक से बदहाल पड़ी है। सड़क में जगह जगह गड्ढे हैं और जगह जगह ऊपर की डामर उखड़कर गायब हो चुकी है। बिखरी गिट्टियां लोगों के हादसे...