नई दिल्ली। बृजेश सिंह, फरवरी 16 -- दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बदहाल सड़कों की जिम्मेदारी तय करने के लिए इनका लेखा-जोखा तैयार करने की कवायद शुरू की है। विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि सभी सड़कों की रोड हिस्ट्री रजिस्टर में दर्ज होगी। इससे निर्माण और मरम्मत कार्य में पारदर्शिता रहेगी। पीडब्ल्यूडी आदेश के मुताबिक, सभी जोन को 15 मार्च तक रोड हिस्ट्री रजिस्टर तैयार करना है। दिल्ली में लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 1440 किलोमीटर लंबी सड़कें आती हैं। बीते कुछ समय से बदहाल सड़कों को लेकर शिकायतें बढ़ी हैं। यह हाल तो तब है जब हर साल मरम्मत व रखरखाव पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए अब प्रत्येक सड़क का एक रोड हिस्ट्री रजिस्टर बनाया जाएगा, जिसमें उसके निर्माण व रखरखाव को लेकर सभी व्यय दर्ज किए जाएंगे। इ...