संतकबीरनगर, मई 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सेमरियावां ब्लाक की बड़ी ग्राम पंचायतों में शामिल बूधा कला के लोग बदहाली का दंश झेल रहे हैं। विकास इस गांव से कोसों दूर है। स्थिति यह है कि गांव का प्रमुख मार्ग ही पूरी तरह से बदहाल है। काफी मशक्कत के बाद कुछ दूरी तक सीसीरोड का निर्माण हुआ तो लेकिन पटरी न बनने के कारण दो वाहन गुजर ही नहीं सकते हैं। इसके अलावा अन्दर की गलियों को जल निगम के जिम्मेदारों ने पेयजल परियोजना का पाइल डाल कर तोड़ दिया। नई इंटर लॉकिंग भी गड्ढों में तब्दील हो गई है। ग्राम पंचायत बूधा की आबादी करीब दस हजार है। गोरखपुर लखनऊ हाईवे के किनारे बसे इस ग्राम पंचायत में पांच हजार से अधिक वोटर हैं। हाईवे के उत्तर और दक्षिण दोनों तरफ बूधा ग्राम पंचायत ही है। लेकिन दोनों पुरवे बदहाली का दंश झेल रहे हैं। मुख्य ...