संतकबीरनगर, अगस्त 19 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। विकास खण्ड पौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। यहां के ग्रामीण बदहाली के बीच जीवन गुजारने को विवश हैं। गांव में जाने वाली मुख्य सड़क टूटकर बदहाल हो गई है। इससे सड़क पर गन्दा पानी जमा रहता है। ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए बना स्वास्थ्य उपकेन्द्र जर्जर हाल में पहुंच गया है। गांव में सामुदायिक शौचालय है। यह हमेशा बंद रहने से उपयोग में नहीं आ रहा है। पंचायत भवन बन कर तैयार पर लेकिन ग्रामीणों को उसका लाभ नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों को जरूरी कागजात के लिए ब्लाक परिसर का चक्कर लगाना पड़ता है। गांव में प्राथमिक विद्यालय न होने से बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधारने के लिए सरकार तमाम योजनाएं ला रही है। जिससे ग्रा...