घाटशिला, सितम्बर 24 -- घाटशिला, संवाददाता। मां दुर्गा की पूजा की को लेकर चहुं ओर ढांकी की गूंज विभिन्न पंडालों में अभी से सुनाई देने लगी है। कई स्थानों में पूजा को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण भी अंतिम चरण में है, लेकिन अभी भी पंडाल तक पहुंचने को लेकर रास्ता के जर्जर होने के बावजूद प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस आोर ध्यान नहीं जा रहा है, जिसके कारण पंडाल तक पहुंचने को लेकर भक्तों को परेशानी होनी तय है। हम बात कर रहे हैं काशिदा पंचायत के एलआईसी कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल की। काशिदा मुख्य रोड से पंडाल तक पहुंचने को लेकर रास्ता लगभग एक किलोमीटर तक इतना खराब है कि रोज लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। थोड़ी सी भी बारिश होने पर नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है, क्योंकि काशिदा के मुहल्लेवाले बिना नाली के ही सड़क पर घर का पानी भी बहा दे...