हरिद्वार, मई 25 -- श्यामपुर और आर्यनगर को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग पिछले कई वर्षों से मरम्मत के अभाव में बदहाल पड़ा है। श्री राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और श्री राम आश्रम के पास से गुजरने वाली इस सड़क की सतह जगह-जगह से उखड़ गई है, जिससे गहरे गड्ढे बन गए हैं। ये गड्ढे खासतौर पर बरसात के मौसम में जानलेवा बन जाते हैं। डबल सिंह रावत, राकेश चौहान, मोनू शर्मा, हरीश चौहान आदि ग्रामीणों के अनुसार हाल ही में 'हर घर जल मिशन के तहत क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाई गई, लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। परिणामस्वरूप सड़क की स्थिति और भी अधिक खराब हो गई है। जबकि, हरिद्वारी मार्ग से जुड़ाव बिंदु पर स्थित पुलिया की स्लैब महीनों से टूटी पड़ी है। टूटी हुई यह पुलिया न सिर्फ यातायात में बाधा बन रही है, बल्कि राहगीरों, ...