मऊ, जून 27 -- पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के कसारा मोड़ से कसारा तक तीन वर्षो से सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। बरसात में इस सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्डे में बरसात का पानी जमा होने से आवागमन में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों की मांग के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार की सुबह सड़क के गड्ढे में जमा पानी के बीच धान की रोपाई कर विरोध जताया। कसारा मोड़ पर लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कोपागंज रेलवे क्रासिंग से कसारा तक छह किलोमीटर सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दो करोड़ 16 लाख की लागत से वर्ष 2016 में बनी थी। लेकिन अपने निर्माण के कुछ ही वर्षो बाद ओभरलोड गाड़ियों के चलने से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं बरसात के मौसम में सड़क पर बने गड्डों में पानी एक...